WBPSC में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए करें आवेदन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक संक्षिप्त नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), (विज्ञापन संख्या 13/2020) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020 तक विस्तारित की गई है।

वैसे इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, जो पूर्व में आवेदन करने से चूक गए हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, wbpsc.gov.in पर विजिट कर 31 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त, 2020 थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और जलमार्ग विभाग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग सर्विस (सिविल) अंडर पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग और पंचायतों व ग्रामीण विकास विभाग के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जानी है।

ऑफलाइन माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 01 सितंबर, 2020 (हालांकि, चालान 31 अगस्त, 2020 तक सकारात्मक रूप से जनरेट किया जाना चाहिए) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता। बंगाली में पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता (उन उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं, जिनकी मातृभाषा नेपाली है)। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर अधिसूचना देखें।

बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा, सिर्फ कोलकाता केंद्र पर नवंबर, 2020 में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार कोलकाता स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।