हमीरपुर में सेना का जवान निकला कोरोना संक्रमित

एसके शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला में शनिवार देर शाम को सेना का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति उपमंडल नादौन के करडोह गांव का रहने वाला है। 36 वर्षीय सेना का जवान 3 जुलाई को जम्मू-कश्मीर स्थित बटालियन से छुट्टी लेकर घर पहुंचा था। वह घर पर ही क्वारंटीन था। बताया जा रहा है कि छुट्टी पर घर आने के बाद वह कई लोगों से मिला है।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित को कोविड-19 केयर सेंटर हमीरपुर शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही इसके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। इस नए मामले के साथ जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 272 पहुंच गया है। हालांकि जिला में स्वास्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 225 पहुंच गई है।

जिला में सक्रिय मामलों की संख्या महज 44 रह गई है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को कोराना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित सेना के जवान को कोविड-19 केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है। सेना का जवान गांव में कई लोगों से मिला है। प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।