42 मोच्छों के साथ दाे गिरफ्तार, मामला दर्ज

पूजा शांडिल्य। ऊना

गगरेट उपमंडल के बड़ोह में पुलिस ने लकड़ी तस्करी की कोशिश काे नाकाम करते हुए दो लोगों को एक गाड़ी और उसमें लदे खैर के करीब 42 मोच्छों के साथ पकड़ा है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, दोनों लोगों को अरेस्ट करते हुए मामले की जांच शुरू कर है। जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गांव बड़ोह के पास नाकेबंदी की हुई थी।

इसी दौरान गाड़ी नंबर एचपी 86-0601 उस तरफ आई। गाड़ी में दो लाेग सवार थे। चैकिंग करने पर गाड़ी में से 42 मोच्छे खैर बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार दोनाें लोगों से लकड़ी के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कुछ नहीं दिखा सके। पूछताछ में चालक ने अपना नाम पता रामदेव उर्फ रामू पुत्र महिंद्र सिंह निवासी वार्ड 6 गगरेट व दूसरे व्यक्ति ने हजारा सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र सरवण सिंह निवासी पांवड़ा के रूप में बताया।

डीएसपी अंग मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में फॉरेस्ट एक्ट की धारा 41, 42 व आईपीसी की धारा 379 व 34 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।