लांगणा में लोगों को उपलब्ध हुआ स्वच्छ पेयजल

लक्की शर्मा। लड़भडोल 

लांगणा पंचायत के विभिन्न स्थानों में जल शक्ति विभाग द्वारा बोरवेल करके उनमें मोटर लगाकर लोगों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई शुरू कर दी है तथा पिछले कई दशकों से पानी की पेयजल की समस्या से जूझ रहे हरिजन बस्ती बन व हरिजन बस्ती गयूहणी के मझाड़का गांव के लोगों को नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है तथा शीघ्र ही लोगों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई उपलब्ध हो जाएगी। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्याओं को सुना और शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया ।

  • विभिन्न स्थानों में पेयजल की सप्लाई शुरू

आजादी के बाद भी ब्यास नदी के किनारे बसे , पानी के लिए प्यासे बन गांव के लोग पेयजल के लिए तरसे हुए थे । इसमें जोगेंद्रनगर विधानसभा के विधायक प्रकाश राणा के सार्थक प्रयासों से इस क्षेत्र में वर्षों से आ रही कमी को दूर किया जा रहा है । क्षेत्र के स्थानीय लोगों में इस कार्य के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों और वर्तमान पीढ़ी को कई दशकों से पेयजल के लिए गर्मी के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । हम माननीय विधायक जी का तह दिल से धन्यावाद करते हैं कि उन्होने हमारी इस मांग को पूरा करके हमें पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

विधायक के दिशा-निर्देशों से समूचे क्षेत्र में पेयजल की योजनाओं में चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और प्रदेश सरकार के सहयोग से जल जीवन मिशन का कार्य युद्ध स्तर में चला हुआ है तथा भविष्य में अब कभी जनता को पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़ेगा क्षेत्र के लोगों श्याम सिंह, रोशन चन्द, विपन कुमार, कालिदास , हैप्पी, विजय कुमार, सोहन सिंह ,सन्नी, बुद्धि सिंह, सुनील कुमार, राजेश कुमार सकलानी, अंकुश शर्मा, प्रकाश चन्द, जवाहर लाल, जगदीश चन्द आदि लोगों ने सरकार व क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया है ।