गियेटी थियेटर में हुआ कला प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों की प्रतिभा को मिला मंच

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जवाहरलाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय शिमला द्वारा शिमला के गियेटी थियेटर मे एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी मे महाविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत सिंह ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि प्रदर्शनी से छात्रों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया गया है। जिससे छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि जब तक कलाकार की मेहनत को प्रदर्शित न किया जाए तब तक कला को सही मुकाम नहीं मिलता।

वहीं, प्रदर्शनी के बारे मे जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना शर्मा ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय शिमला प्रदेश का इकलौता कला महाविद्यालय है और यहां के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी मे विजुअल आर्ट, सक्ल्पचर और चित्रकला की लगभग 200 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं।