आर्ट ऑफ लिविंग का 2 दिवसीय ट्रेनिंग सेशन संपन्न

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

आर्ट ऑफ लिविंग की श्रीश्री संस्कार केंद्र शाखा ने ऑनलाइन सत्र के द्वारा सेंट्रल टीम के साथ 2 दिन का ट्रेनिंग सेशन संपन्न हुआ। इसमें पूरे भारतवर्ष के हर राज्य से श्रीश्री संस्कार केंद्र के दो अध्यापकों सहित कुल 50 शिक्षकों ने भाग लिया। इस ट्रेनिंग सेशन में उन्हें संस्कार केंद्र चलाने के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, इसमें हिमाचल प्रदेश की को-ऑर्डिनेटर इन्ना चौहान तथा सुंदरनगर की को-ऑर्डिनेटर रुचि ने भाग लिया।

ट्रेनिंग सेशन का पूरा सत्र श्रीश्री संस्कार केंद्र की सेंट्रल टीम से वंदना और रश्मि द्वारा लिया गया। श्रीश्री संस्कार केंद्र ऑनलाइन चलाए जा रहे हैं, जिसमें 6 से 10 वर्ष के बच्चों को विभिन्न योगासन, दादी मां के नुस्खे, कहानियां, आश्चर्य विभिन्न क्रियाकलाप तथा मंत्रोच्चारण आदि सिखाए जाते हैं। लॉकडाउन के दौरान भी लगभग पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ हिमाचल में भी ऑनलाइन सत्र लिए गए, जिसमें चार ऑनलाइन सत्र अब तक केवल सुंदरनगर में लिए गए हैं।