अपनी समस्याओं काे लेकर सीएम से मिले आर्टिस्ट वेल्फेयर फाउंडेशन कांगड़ा के कलाकार

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। पालमपुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आज पालमपुर दौरे पर आर्टिस्ट बेल्फेयर फाउंडेशन कांगड़ा के कलाकार मिले और कोरोना के तहत जो उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, उसके बारे में अवगत करवाया वैश्विक महामारी कोरोना पिछले एक वर्ष से अपने पैर पसार रहा हैं, जिसके चलते समस्त कलाकार वर्ग पीड़ित हुआ है और अब हालात उनके आपे से बाहर होते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने अपना दुखड़ा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सुनाया। कलाकारों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की नवरात्र आ रहे हैं और वह सभी माता के जागरण, भजन-कीर्तन करके अपने परिवार का गुजारा करते हैं, किंतु प्रदेश सरकार की ओर से जो भी दिशा-निर्देश कोरोना के चलते दिए गए हैं, उससे उन्हें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्योंकि घर के कार्यक्रमों के लिए भी अनुमति की जरूरत बताया जा रहा है, लेकिन जागरण की अनुमति तो पहले से ही नहीं है, केवल माता की चौकी भजन-कीर्तन इत्यादि की इजाजत है, तो कलाकारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निवेदन किया है कि जो भी दिशा-निर्देश प्रदेश सरकार के द्वारा दिए जाएंगे, उनका पालन करते हुए धार्मिक कार्यक्रम करेंगे, जिस तरह से सरकार की राजनीतिक सभाएं, चुनावी रैलियां कोरोना को मध्य नजर रखते हुए हो रहे हैं, वह भी उसी तरह से अपने कार्यक्रम करेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे और साथ ही जो भी बैंक की किस्ते और दुकानों के किराए इत्यादि देने में सक्षम हो पाएंगे।

अगर प्रदेश सरकार का समय अनुसार कोई भी निर्णय नहीं आता है, ताे कलाकारों को मजबूरन कोई और रास्ता अपनाना होगा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार धीरज शर्मा, संजीव दिक्षित फिल्म डायरेक्टर संजय लगवाल, सौरव शर्मा, नेक चंद धीमान, विपन शर्मा व एंकर संदीप चौधरी सभी कलाकारों ने सरकार से प्रार्थना की है कि जल्दी से जल्दी कलाकारों के हित में फैसला लें और कलाकारों को अपनी रोजी-रोटी कमाने का अवसर दें ना कि उनकी रोजी-रोटी पर अंकुश लगाएं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार के कलाकारों के हित मे फैसला लेगी। आज ही आर्टिस्ट बेल्फेयर फाउंडेशन का अध्यक्ष एंकर संदीप चौधरी को चुना गया। मुख्य संरक्षक संजय लगवाल को चुना गया और उन्हें समस्त कलाकारों द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई कि जल्दी से जल्दी कार्यकारिणी का गठन करें और प्रदेश स्तर पर समस्त कलाकारों के हक की बात करें। इस अवसर पर संजय लगवाल हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार धीरज शर्मा संजीव दिक्षित, नेक चंद धीमान, विपिन शर्मा, सौरव शर्मा, सुनील विक्की, बादल, चंदेल, दीपू, श्वेता राणा, शिवानी चौधरी, राजेश संजय, अनिल, सुरेंद्र, सुनील, विनोद नरोत्रा व एंकर संदीप चौधरी सहित अनेक कलाकर मौजूद रहे।