12.5 लाख की राशि जीतकर अरुणोदय ने किया केबीसी से क्विट

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अरुणोदय से जुड़े वीडियोज की व्यूवरशिप 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई होगी। बता दें कि कई देशों में भी अरुणोदय के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तान में भी अरुणोदय की फैन फाॅलोइंग बनी है। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में अरुणोदय की माता ममता पाल शर्मा ने कहा कि बेटे को गुलाब जामुन व पनीर पसंद है। लिहाजा इसका इंतजाम किया गया था। आखिरकार, सोमवार की रात 9 बजे वो घड़ी आ ही गई, जिसका लाखों दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मंच पर सवाल भी चले तो खूब ठहाके भी गूंजे।

यह भी देखें : कार्य सूची लीक होने पर भड़के कांग्रेस विधायक, उच्च स्तरीय जांच की मांग

कसर ये रह गई कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नन्हें बालक की बुद्धिमता के सामने पेट पकड़कर नहीं हंसे। 13वें सवाल पर अरुणोदय अटके। गेम को क्विट कर 12.5 लाख की राशि जीती। नन्हें बालक ने न केवल परिवार, बल्कि समूचे हिमाचल को देश नहीं, बल्कि विदेशों में भी गौरवान्वित किया है। ऐसे में मम्मी बेटे के पसंदीदा व्यंजन कैसे भूल सकती थी। शाम को कार्यालय में व्यस्त रहने के बाद जब अरुणोदय के मम्मी-पापा घर पहुंचे, तो वो साथ में गुलाब जामुन भी लेकर आए थे, ताकि शो के दौरान नटखट बालक का गुलाब जामुन का जायका भी ले सके। पनीर पसंद है, लिहाजा सब्जी भी बनी ही थी।

शो के दौरान साफ नजर आ रहा था कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस कदर प्रभावित थे कि शायद वो चाहते ही नहीं, होंगे कि अरुणोदय से बातचीत खत्म हो। गौरतलब है कि एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में वो ये खुलासा कर चुके हैं कि वो जीती हुई राशि का क्या करेंगे। असाधारण प्रतिभा के धनी अरुणोदय के पास केवल मंगलवार का दिन है, क्योंकि बुधवार से परीक्षा भी शुरू हो रही है। आत्मविश्वास से लबरेज अरुणोदय ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया, तो साथ ही ये कहकर भूल भी सुधार ली कि वो एंट्री के दौरान आशीष लेना भूल गए थे।

होस्ट का ये कहना है कि नियम इसकी अनुमति नहीं देते, के जवाब में अरुणोदय ने बड़ों का आशीर्वाद लेना जरूरी बताया। अरुणोदय नॉटी अंदाज में ठुमके लगाते हुए एंट्री की। हॉट सीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन बोले हमारे सामने ये टोपी धारी बैठे हैं। इसके बाद बिग बी के पांव छूकर अरुणोदय आशीर्वाद लिया। 9 वर्ष की उम्र में 90 वर्ष का अनुभव की बात कहकर अमिताभ बच्चन बोले “भाई साहब मैं आपको प्रणाम करता हूं।” एक्सपर्ट ने भी अमिताभ बच्चन को प्रणाम करने के बजाय पहले अरुणोदय को प्रणाम किया। पांचवें प्रश्न में अरुणोदय ने लाइफलाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया। अरुणोदय बोला कि सर कुछ प्रश्न आपको पता होते हैं, कुछ मुझे पता होते हैं। आप भी तो कई बार कन्फ्यूजन हो जाते है।

शो के दौरान जब हॉस्ट ने कहा कि इनके सामने कुछ बोलना बहुत बड़ी गलती है, तो इस पर मासूमियत से अरुणोदय बोला, “सर ऐसा मत बोलिए अगर आप नहीं बोलेंगे तो शो कैसे चलेगा।” इसके बाद अरुणोदय ने अपने बड़े भाई की मुलाकात करवाई। इस वीडियो में अरुणोदय बोले कि वैसे तो उन्हें केबीसी में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास बहुत पैसा पड़ा है। उनके पास बटुए में 5000 रुपए थे, लेकिन वह बोले सर रिच फील होना चाहिए, 20-20 रुपए लेकर घूमने में क्या मजा है। हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन से भी यह पूछा कि धनराशि कौन देता है। इसके बाद अरुणोदय ने प्रश्न को फ्लिप करवाया। सिंधु नदी से जुड़ा सवाल सही बता कर अरुणोदय ने 3,20,000 की राशि जीत। इसके बाद अरुणोदय का मजाकिया अंदाज देखकर बिग बी भी काफी हैरान हो रहे थे।

मजाकिया अंदाज में अरुणोदय यह भी बोले कि आप बुरा मत मानिए। वैसे तो अमिताभ बच्चन सामने हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी के लिए तालियां बजवाते हैं, लेकिन इस बार अरुणोदय ने बिग बी के लिए जमकर तालियां बजवा दी। अरुणोदय को तस्वीर दिखा कर यह पूछा गया कि इस तरह के पेन की खोज किसने की। जोखिम ना उठाते हुए अरुणोदय ने एक्सपर्ट की मदद ली। हालांकि वह 99% सही जवाब पर टिके हुए थे, लेकिन मामूली कंफ्यूजन था। 25 लाख के सवाल पर उन्होंने रिस्क नहीं लिया, साथ ही गेम को छोड़ने का निर्णय लिया।

इसके बाद जब अरुणोदय से गेस करने को पूछा गया, तो उन्होंने सही जवाब दिया। हालांकि अरुणोदय ने शो में जीती राशि खर्च करने को लेकर कोई बात नहीं, कही लेकिन एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में अरुणोदय ने इस राशि के इस्तेमाल को लेकर अपने एक बात कही थी। बेहद ही मासूमियत से अरुणोदय ने पीजीआई के चिकित्सकों का भी बिग बी से अभिनंदन करवाया, क्योंकि वह अरुणोदय के भाई का उपचार कर रहे हैं।