आर्य कॉलेज नूरपुर में अंतर्राज्यीय संगोष्ठी का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर की सांस्कृतिक समिति और रोवर्स व रेंजर्स इकाई ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज एक अंतर्राज्यीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की हिंदी विभाग की सेवानिवृत प्रोफेसर चंद्ररेखा डढवाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

 

उन्होंने बच्चों को कर्तव्य परायणता, कर्मठता और विशेष कर नये वर्ग को जागृत होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने महिलाओं के व्यक्तित्व पर अनेक प्रकार की काव्य प्रस्तुतियां दी जिसमें उन्होंने महिलाओं के जीवन, उनके कार्य क्षेत्र, उनकी शिक्षा, समाज के प्रति उनके योगदान को अभिव्यक्त किया गया। साथ ही साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी समस्त नारी वर्ग को अपनी रचनाओं के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और यह संदेश भी दिया कि यदि यह समाज वर्तमान समय में विकास के पद पर अग्रसर हो पाया है तो उसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का भी बराबर योगदान है।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉ. अनिल कुमार, प्रोफेसर रीमा प्रोफेसर अल्का, प्रोफेसर शशि वाला, प्रोफेसर पर्ल बक्शी, प्रोफेसर शिव कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी , डॉ. रोहित, डॉ. मनोज, प्रोफेसर मधुबाला, प्रोफेसर मोनिका एवं महाविद्यालय का समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें