महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के प्राचीन शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। जहां एक ओर शिव भक्तों ने शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही मंदिर परिसर में भक्तों के लिए प्रसाद व भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। वहीं बात करें बिलासपुर ज़िला के घुमारवीं उपमंडल के तहत गांव पन्याला स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव मंदिर की तो शिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्त लंबी लंबी क़तारों में खड़े होकर भगवान शिव के जयकारे लगाते दिखे तो साथ ही शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखाई दिए।

ग़ौरतलब है कि द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव मंदिर पन्याला में ग्यारह छोटे व एक बढ़ा शिवलिंग स्थापित है और हर साल महाशिवरात्रि के महापर्व पर बिलासपुर, मंडी व हमीरपुर सहित अन्य ज़िलों से हज़ारों की संख्या में शिव भक्त यहां पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं और फल प्रसाद व गाजर के हलवे का भंडारा ग्रहण करते हैं। वहीं शिवरात्रि के अवसर पर 10 मार्च यानी रविवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिव भक्तों को बिलासपुरी धाम का आयोजन किया जाएगा।

वहीं द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव मंदिर पन्याला के पुजारी बाबा धर्मवीर ने कहा की महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर दूध चढ़ाने व भगवान शिव, पार्वती की पूजा करने से भगवान खुश होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। वहीं मंदिर पहुंचे भक्तों में भी शिवरात्रि के पर्व को लेकर ख़ासा उत्साह नज़र आया और भगवान शिव पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें