बरसात खत्म होते ही लोगों के साथ मिलकर लड़ेंगे चक्की पुल को खोलने की लड़ाई: निक्का

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चक्की सड़क पुल जुलाई माह से सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने आज चक्की पुल के पिल्लरों की मुरम्मत में हो रही ढिलाई के कारण एनएचएआई को कटघरे में डालते हुए यह आरोप लगाया है कि पिछले एक वर्ष से करोड़ों रुपए खर्च करने के बाबजूद दो पिल्लरों की सेफ्टी नहीं कर सके।

निक्का ने कहा कि चक्की पुल के बंद होने से न किसी बीबीआईपी को कोई फर्क पड़ रहा है न ही साधन सम्पन्न लोगों को। इसका सीधा असर पुल के माध्यम से आवागमन करने वाले छोटे व्यापारियों, दिहाड़ीदार लोगों, नोकरीपेशा, स्कूली छात्रों, मरीजों तथा आम व्यक्ति को पड़ रहा है। विधायक रणवीर सिंह निक्का ने चक्की पुल पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये पुल प्रदेश की सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भी है। इसके अलावा रोजाना के कामों को निपटाने में भी हजारों लोग इस पुल पर गुजरते हैं।

यह भी पढ़ेंः आपदा से जूंझ रहे लोगों के लिए खाद्य सामग्री और दवाइयां लेकर उड़ा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

बहुत से स्कूली बच्चे हिमाचल से पंजाब व पंजाब से हिमाचल में पढ़ते हैं। विधायक ने कहा कि चक्की पुल के बंद होने से सरकार द्वारा को वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है उसकी हालात खराब है तथा कई किलोमीटर का लंबा चक्कर भी लगाना पड़ता है। निक्का ने सरकार तथा एनएचएआई को चेतावनी देते हुए कहा कि पुल बंद होने से लोग परेशान है। लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है। अब लोग बहुत लंबा इंतजार नहीं कर पाएंगे। लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। जैसे ही बरसात खत्म होगी लोगों के साथ मिलकर इस पुल को खोलने की लड़ाई लड़ी जायगी। हिमाचल प्रदेश सरकार इस मुददे पर जिला कांगड़ा ब चम्बा के लोगो के हित में गौर करें।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें