बनेर खड्ड में बहे जेई के परिजनों से मिले विधायक काजल, बंधाया ढांढस

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हार जलाड़ी में बनेर खड्ड में बह गए जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता की सूचना के बाद विधायक पवन काजल घटनास्थल पर पहुँचे। लगभग चार घंटे विधायक काजल नें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों द्वारा चलाए रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम सोमिल गुप्ता, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियन्ता सुरेश महाजन, अधीक्षण अभियन्ता दीपक गर्ग, भी उनके साथ रहे।

यह भी पढ़ेंः आपदा के कुशल प्रबन्धन पर मुख्यमंत्री के प्रयासों पर नीति आयोग नेे की प्रशंसा

काजल ने कहा कनिष्ठ अभियन्ता राजेश कुमार की तलाश के लिए बाथू खड्ड तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। काजल नें कनिष्ठ अभियन्ता के परिजनों को भी ढाढस बंधाया और प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौका पर स्थानीय लोगों से भी सर्च ऑपरेशन में मदद की अपील की।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें