आशा कुमारी ने शुरू किया एक अनूठा और उत्सवी चुनाव प्रचार

बनीखेतः डलहौज़ी से कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने रविवार को एक अभिनव और उत्सवी तरीके से चुनाव प्रचार शुरू किया, जिसमें उनकी टीम लोक नृत्य और संगीतात्मक तरीके से अपने विचार लोगों तक पहुंचा रही है। उनके नए तरीके से विधानसभा क्षेत्र में गर्मजोशी इस कदर बढ़ गयी है कि चुनाव प्रचार जश्न और उत्सव में तब्दील हो चुका है।

आशा कुमारी के समर्थको ने डलहौज़ी की जनता के समक्ष लोक नृत्य और संगीत पेश करते हुए अपनी उपलब्धिया दर्ज़ करवाई। इसी बीच डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी उनका खूब साथ दिया। जहां महिलाओं ने मेंहंदी लगाकर पुरानी पेंशन योजना का समर्थन किया। वहीं पुरुषों ने नाच गाने के साथ पूरा समय बांधा।

डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के निवासी रामेश्वर ठाकुर जो इस दौरान मौके पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि मैंने इस तरह का चुनावी प्रचार पहले कभी नहीं देखा है, जहां हर लोग इतने हर्षाे उल्लास के साथ आशा कुमारी का समर्थन कर रहे है।

यह भी पढ़ेंः बणी में सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं से दिया मतदान का संदेश

साथ ही साथ आशा कुमारी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने यह भी बताया की डलहौज़ी की जनता के लिए सड़क निर्माण से लेकर अच्छी शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने में विधायिका का अहम योगदान है और डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता 12 नवंबर को भारी तादाद में उनका समर्थन करेगी।

इस कार्यक्रम के अतिरिक्त आशा कुमारी ने आज ग्राम पंचायत भलेई का दौरा कर वहां जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर मौजूद करवाल से अनिल ठाकुर, ग्राम पंचायत दिघाई से वार्ड मेंबर गीता देवी एवं भाजपा बूथ अध्यक्ष सुरेश कुमार ने आशा कुमारी की बढ़ती लोकप्रियता देख कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

उनका कहना है की आने वाले समय में कांग्रेस ही जनता को सरकार बनाने का मौका देगी क्योंकि कांग्रेस ही बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी को रोकने में सफल होगी। वहीं जनसभा के दौरान अपने प्रिय विधायिका को देखने तथा मिलने के लिए भलेई में जनता का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने फूल और मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
वहीं, आशा कुमारी ने स्थानीय निवासियों से 12 नवंबर को बढ़ चढ़ कर कांग्रेस को वोट करने की अपील की ताकि क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाया सके।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।