आशा वर्करों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर CM जयराम को भेजा ज्ञापन

अंकित वालिया। कांगड़ा

आशा वर्करों ने मानदेय राशि को बढ़ाने के लिए बुधवार को कांगड़ा में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। उन्होंने को अपनी मांगों का ज्ञापन वर्तमान समय में वैकल्पिक तौर कुछ समय के लिए कांगड़ा का कार्यभार संभाल रहे नगरोटा के एसडीएम शशिपाल नेगी को दिया।

आशा वर्करों का कहना है की उनका मानदेय 2700 रुपए से बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया की कोविड़ काल में आशा वर्करों ने बेहतरीन सेवाएं दी है व जिला कांगड़ा भी कोविड सेवाओं में अव्वल आया है। इसके लिए हाल ही में वह सीएम से उनके कांगड़ा दौरे पर मिल चुके हैं लेकिन हिमाचल के सीएम जयराम से उन्हे महज आश्वासन ही मिले हैं उनका कहना है की उन्हें मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की जाए।