छोटा भंगाल में खोला जाए अटल आदर्श स्कूल

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से अधिवक्ता राज कपूर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि विधानसभा क्षेत्र के पिछड़े क्षेत्र छोटा भंगाल के मुलथान में अटल आदर्श विद्यालय की स्थापना की जाए। उपमंडल अधिकारी नागरिक बैजनाथ के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेजकर यह मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श स्कूल खोलने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है।

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में इसकी स्थापना छोटा भंगाल के मुल्थान में की जानी चाहिए। अधिवक्ता राज कपूर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के पपरोला में जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ कई अच्छे प्राइवेट स्कूल हैं, जबकि छोटा भंगाल क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल और अच्छे स्कूलों का अभाव है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दूरदराज क्षेत्र के गांव से पैदल पहुंचकर बच्चे स्कूल आते हैं और आदर्श स्कूल के छोटा भंगाल में खोलने से विस क्षेत्र के बच्चों को अच्छा वातावरण मिल सकता है।

छोटा भंगाल में तरक्की के नए आयाम बनाए जा सकते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की कि मुल्तान में खोले गए महाविद्यालय में स्टाफ की और भवन की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मुल्थान महाविद्यालय में स्टाफ के रिक्त पदों को भरने से दुर्गम क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे सैकड़ों छात्र लाभान्वित होंगे।