कांगड़ाः दाड़ी में मासूम को अगवा करने का प्रयास, मुश्किल से बची जान

Attempt to kidnap an innocent in Kangra: Dari, life barely survived
दाड़ी बाजार में कुछ सामान खरीदने आया था मासूम

गगलः हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गगल क्षेत्र में एक बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि बच्चा दाड़ी का है और वह साइकिल लेकर दाड़ी बाजार में कुछ सामान खरीदने आया था। पर कुछ बाइक सवारों ने मासूम को अगवा करने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, बच्चे का नाम अर्णव है। हुआ यूं कि बुधवार को गगल चौक में अर्णव साइकिल पर सवार होकर पहुंचा। बालक ने गगल में सब्जी खरीद रहे बनवाला निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार अशोक कुमार को बताया कि वह दाड़ी का रहने वाला है।

यह भी पढ़ेंः शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटना ग्रस्त चालक की मौके पर मौत

अर्णव ने बताया कि वह साइकिल लेकर दाड़ी बाजार में कुछ सामान खरीदने आया था। दुकान बंद होने के कारण वह घर की ओर जा रहा था तो दो बाइक सवारों ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए कहा। कुछ शक होने पर अर्णव ने साइकिल उतराई की ओर से मोड़ दी।

अर्णव ने बताया कि बाइक सवारों ने उसका पीछा गगल तक किया। अशोक कुमार ने मासूम को यातायात पुलिस कर्मी राजीव शर्मा के हवाले किया। राजीव शर्मा ने मासूम के परिवारजनों को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को माता के हवाले कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बाइक सवारों का सुराग लगाया जाए।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।