ऑडियो लीक, हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

पांच लाख के लेनदेन से जुड़े वायरल ऑडियो के मामले में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ने बीती रात को उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था
। पूछताछ के दौरान स्वास्थ्य निदेशक ने जांच में सहयोग नहीं किया तो विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने के कारण आईजीमसी में भर्ती किया गया है।

बता दे हाल ही में सचिवालय में सेनेटाइजर खरीद के मामले में गड़बड़ी की बातसामने आई थी। इस मामले की जांच भी विजिलेंस को सौंपी गई थी इस मामले में आरोप है कि सस्ते सेनेटाइजर महंगे दामों पर खरीद गए हैं।