फॉलोअप: कोविड-19 के टेस्ट की दाे रिपोर्ट आई नेगेटिव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में कोरोना कहर के बाद आज (वीरवार) को सुंदरनगर के लिए राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले कल बुधवार को लिए गए दो कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन दोनों मामलों में महाराष्ट्र के पुणे की ट्रैवल हिस्ट्री होने वाली महिला के सेंपल की रिपोर्ट को लेकर क्षेत्र में इंंतजार किया जा रहा था।

वहीं, इसके अलावा दूसरे सेंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। पुष्टि करते हुए एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कल बुधवार को सुंदरनगर से कोविड-19 को लेकर लिए गए दोनों टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि इनके महाराष्ट्र से आने वाली महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

उन्होंने कहा कि अभी तक सुंदरनगर में कोई भी कोरोना पाजिटिव केस सामने नहीं आया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एतिहातन तौर पर पिछले कल बुधवार को सुंदरनगर में महाराष्ट्र के पुणे से आई हुई एक महिला के साथ एक अन्य का कोविड-19 सेंपल जांच के लिए लिया गया है।

महाराष्ट्र के पुणे से आई हुई एक महिला को इंस्टीट्यूटनल क्वांटराईन पर हम सफर होटल में रखा गया था। महिला को खांसी की दिक्कत होने पर एतिहातन तौर पर कोविड-19 का सेंपल लिया गया। उन्होंने कहा कि सेंपल को जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था।