ढालपुर में बनेगी जिला की पहली ऑटोमेटेड बूम बैरियर पार्किंग : तरुण विमल

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला मुख्यालय ढालपुर में ऑटोमेटेड बूम बैरियर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जो कि कुल्लू जिला में इस तरह की पहली पार्किंग होगी, जिसमें बड़े शहरों की तर्ज पर एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर बूम बैरियर होंगे, जिसमें पूरी तरह कैमरा नियंत्रण के साथ सर्विलेंस होगा। यह जानकारी वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल ने दी। उन्होंने कहा कि ढालपुर में मोनाल कैफे के समीप मौजूदा पार्किंग को और सुदृढ़ करने के लिए अमृत योजना के तहत मौजूदा पार्किंग के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग बनाकर वहां पार्क होने वाले वाहनों की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। जिसे ई सी एस रेशो की तर्ज पर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं अभी जितनी गाड़ियां मौजूदा पार्किंग में लगती है, पार्किंग बनने के बाद कम गाड़ियां पार्क होंगी जोकि निराधार व भ्रामक है। तरुण ने कहा की जिस सूचना को विरोधी तबका बढ़ा-चढ़ा कर भ्रम फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है असल में वह आंकड़ा ई सी एस रेशो के तहत लगने वाली गाड़ियों का है। तरुण ने कहा कि ईक्युलेलेंट कार स्पेस रेशो के तहत जो गाड़ियां पार्क की जाती हैं, उनके बीच में थोड़ा फासला रखना पड़ता है, ताकि गाड़ियों के दरवाजे खोलते वक्त साथ खड़ी अन्य गाड़ियों को नुकसान ना पहुंचे। वहीं मौजूदा स्थिति में ही गाड़ियों को सटका कर ही लगाना है, तो भी मौजूदा पार्किंग से अधिक गाड़ियां पार्किंग में लग सकेंगी।

50 गाड़ियों की पार्किंग का प्रावधान

तरुण ने कहा किसी भी व्यक्ति के घर को जाने के लिए रास्ता कभी भी नहीं रोका जाएगा, क्योंकि मौजूदा पार्किंग की ऊंचाई से छेड़छाड़ नहीं होगी। मौजूदा पार्किंग के नीचे बनने वाली पार्किंग हर दृष्टि से शहर वासियों के लिए फायदेमंद ही होगी। अंडरग्राउंड पार्किंग बनने के बाद मौजूदा पार्किंग व भूमिगत पार्किंग में 150 के करीब गाड़ियां खड़ी होगी।