BBN पुलिस द्वारा शुरू किया गया जागृति अभियान

Unique initiative taken by BBN Police to launch awareness campaign
पुलिस हर छोटे-बड़े कस्बे में जाकर सभी महिलाओं बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही है।
नालागढ़: एसपी मोहित चावला ने सभी पुलिस कर्मियों को जागृति अभियान के सफलतापूर्वक शुरू होने पर बधाई दी। जागृति अभियान के तहत बीबीएन पुलिस हर छोटे-बड़े कस्बे में जाकर सभी महिलाओं बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक और शिक्षित करने का कार्य कर रही है।
पुलिस ने अभी तक हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करवा चुकी है। एसपी बद्दी मोहित चावला का कहना है कि इसके अंतर्गत करीब एक लाख से अधिक लोगों को जागरूक करने का टारगेट रखा गया  है।

यह भी पढ़ें: अलका लांबा के तंज पर जयराम ठाकुर का पलटवार

उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में जागृति अभियान को 1 वर्ष पूरा हो जाएगा जिसके तहत बीबीएन पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। उनका मानना है कि जागृति अभियानों से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया जा सकता है। इस अभियान के अंतर्गत बीबीएन पुलिस को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।