शिमला कार्यालय के बाहर कंप्यूटर शिक्षकों का प्रदर्शन

Computer teachers protest outside Shimla office
शिमला कार्यालय के बाहर कंप्यूटर शिक्षकों का प्रदर्शन

शिमलाः- हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक महासंघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। कंप्यूटर शिक्षक लंबे समय से वेतन बढ़ाने और स्थाई नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। अब तक कंप्यूटर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल 198 बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मुलाकात कर चुका है लेकिन बावजूद इसके अब तक कोई नीति तैयार नहीं हो सकी है।

पढ़ें यह खबरः- हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक महासंघ के महासचिव अश्वनी शर्मा ने कहा कि बार-बार गुजारिश के बावजूद सरकार मांगें नहीं मान रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में कंप्यूटर शिक्षकों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। प्रदेश भर के 1341 शिक्षक और उनका परिवार सरकार से मांग कर रहा है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए और उनके लिए स्थाई नीति बनाकर राहत प्रदान करने का काम किया जाए।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तो कंप्यूटर शिक्षक सरकार के खिलाफ जाने भी गुरेज नहीं करेंगे। आगामी चुनावों में शिक्षक व उनके परिवार सरकार के खिलाफ मत का प्रयोग करेंगे।
शिमला ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।