हिमाचल : आजादी का अमृत महोत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। मंडी

अग्रणी बैंक, मंडी द्वारा गत दिन विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत कांडी में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेश कुमार बोध ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर लोगों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के बारे में जागरूक किया गया ।

यह भी पढ़े : एसडीएम नूरपुर के रूप में अनिल भारद्वाज ने संभाला कार्यभार

इसके अतिरिक्त डिजिटल बैंकिंग के तहत भीम एप्प, पीएनबी वन एप्प, रूपये कार्ड जारी करने बारे, खाते में आधार सीडिंग, खातों में मोबाईल सीडिंग तथा केयर हेल्थ के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा पंडोह के प्रबंधक रघु बीर सिंह, पंजाब नेशनलक बैंक ग्रामीण सव रोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंडी से आर सेटी निदेशक रमेश सिंह, स्थानीय पंचायत के उप प्रधान सुरेश कुमार भी उपस्थित थे ।