फॉलोअप : बब्बू पंसारी सर्वसम्मति से बने संयोजक

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

व्यापार मंडल सुंदरनगर और नवगठित सुकेत व्यापार मंडल के बीच चली तनातनी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। पिछले कल ही व्यापार मंडल सुंदरनगर द्वारा सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी को 6 वर्षों के लिए निष्कासित करने का फरमान सुनाने के बाद मामला और उलझ गया है। इसको लेकर सोमवार को सुकेत व्यापार मंडल के मेंबरों द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। वहीं बैठक के दौरान उपस्थित सुकेत व्यापार मंडल के सदस्यों के द्वारा सुरेश कुमार उर्फ बब्बू पंसारी को सर्वसम्मति से संयोजक के पद पर चुना गया।

व्यापार मंडल सुंदरनगर पर जमकर बरसे वीरेंद्र सूद
सुंदरनगर के भोजपुर बाजार के व्यापारी वीरेंद्र सूद ने कहा कि आठ सालों से जिस व्यापार मंडल में चुनाव तक नहीं हुए और असंवैधानिक तरीके से व्यापार मंडल चलाया हुआ है, जिसका वर्तमान में कोई भी बजूद नहीं है और उसके पदाधिकारी नवगठित सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार उर्फ बब्बू पंसारी को निष्कासित करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शब्द निष्क्रिय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को शोभा नहीं देते हैं।

व्यापार मंडल खो चुका है वजूद:सूद
सूद का कहना है कि हर काम का कोई तरीका होता है और उसके लिए बाकायदा 15 दिन का नोटिस तक दिया जाता है, लेकिन जब वर्तमान के निष्क्रिय हो चुके व्यापार मंडल का कोई संविधान के अनुसार वजूद ही नहीं है तो इस तरह की निष्कासन की जाने की बात का कोई सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा है कि जो भी कार्रवाई निष्क्रिय व्यापार मंडल सुंदरनगर की ओर से की गई है। उसकी सुकेत व्यापार मंडल के पदाधिकारी कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि जिस व्यापार मंडल का कोई वजूद नहीं है तो उसकी निष्क्रिय पदाधिकारी और सदस्य और किस आधार पर व्यापार मंडल के सदस्यों को निष्कासित करने की बात कर रहे हैं।

अभी तक 700 दुकानदार बन चुके हैं सदस्य : वीरेंद्र
वीरेंद्र सूद ने कहा कि सुकेत व्यापार मंडल ने व्यापारियों के हित के लिए इसका गठन किया है और 700 से अधिक व्यापारी वर्तमान में इसके साथ पंजीकृत हुए हैं, जिनका संयोजक सुरेश कुमार उर्फ बब्बू पंसारी को स्वेच्छा से बनाया गया है । आगामी दिनों में सभी व्यापारी इस वैश्विक कोरोना महामारी के हालातों से उबरने के बाद एक महाअधिवेशन का आयोजन करेंगे, जिसमें व्यापारी ही निर्णय लेंगे कि सुकेत व्यापार मंडल का नेतृत्व और प्रधान किस को सौंपा जाना है।

आडियो क्लिप होगी सार्वजनिक : सूद
वीरेंद्र सूद ने कहा कि उनके पास जिला प्रभारी नरेंद्र गोयल और हिमाचल व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा के ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें उन्होंने सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी को उन्हें नवगठित सुकेत व्यापार मंडल के साथ आगे बढ़ने का हौसला देते हुए आश्वस्त किया। लेकिन अपना जनाधार को खोता देखकर निष्क्रिय सदस्य दिखा रहे हैं और अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। सूद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जो सुरेश कुमार उर्फ बब्बू पंसारी के साथ जिला प्रभारी नरेंद्र गोयल और हिमाचल व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा के साथ जो बातचीत हुई है, उस ऑडियो को सार्वजनिक किया जाएगा।