कांगड़ा व चंबा को जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल…! मार्ग बन रहा लोगों की सिर दर्द

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में आज भी वजट के ‌बिना कई सड़कों की हालत गंभीर दयनीय है। इसका एक उदाहरण प्रदेश में जिला कांगड़ा व चंबा को जोड़ने वाली नूरपुर चुवाड़ी की प्रमुख सड़क जिस पर बरसात के बाद वित्तिय मदद न मिलने से कोई भी मरम्मत कार्य जन हित मे नही किया गया। इस कारण अब इस सड़क की हालत इतनी खस्ता हो गई कि लोगों को आवाजाही के लिए धूल खानी पड़ रही है। इसी के साथ वाहन चालको का कहना है कि जब बारिश होती है तो इस सड़क पर गाड़ी चलाना तो दूर की बात पैदल भी नहीं चला जा सकता है।

इस समस्या के समाधान के लिए विभाग के समक्ष जाकर कई बार गुहार लगाई है लेकिन अभी तक इस सड़क की मरम्मत का काम नहीं चल पाया है। इसी को लेकर अब स्थानीय लोगों में लोक निर्माण के खिलाफ रोष पैदा होने लगा है। लोगों का कहना है कि सड़क का मरम्मत कार्य कब आरंभ होगा यह बस सपनों और कागजों में ही ना रह जाए लोक निर्माण विभाग ने इस मामले में बरसात में हुए नुकसान की मरम्मत के लिए करोड़ों रूपए की डीपीआर बना कर तैयार की थी लेकिन आजतक इसका वजट मंजूर नहीं हो सका।

इस सडक से पंजाब नुरपुर व अन्य लोकल रुटों के लिए लोग वाहनों के माध्यम से गुजरते हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग के एस ई महेंद्र पाल का कहना है कि इस सड़क मार्ग के लिए सरकार द्वारा निर्देशित किया गया जल्दी ही इसके टैंडर किए जा रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें