भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-न्यूजीलैंड मैच हो सकता है रद्द

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

धर्मशाला में होने वाले भारत न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूजलैंड के बीच मैच होना है लेकिन बारिश मैच पर पानी फेर सकता है। मैच के दौरान धर्मशाला में चालीस फीसदी बारिश की संभावना बनी हुई है। धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के मैच में भी बारिश ने खलल डाला था जिसके बाद ओवर्स को घटाकर 43 ओवर का किया गया था।

यह भी पढ़ेंः तारा बनीं वानिकी वैज्ञानिक, असम में हुई पोस्टिंग

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 22 अक्टूबर से मौसम में बदलाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान शाम के समय 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 से 23 अक्टूबर तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश बर्फबारी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम चल रहे हैं।

केलांग में माइनस जबकि शिमला में नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से कम है। उन्होंने बताया कि इस बार शिमला जिला के नारकंडा व हाटु पीक में 2004 के बाद अक्टूबर में बर्फबारी हुई है। तापमान में कमी के कारण इस बार जल्दी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें