तारा बनीं वानिकी वैज्ञानिक, असम में हुई पोस्टिंग

उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू

कुल्लू जिला में मनाली के जगतसुख गांव की तारा कुमारी ने वानिकी वैज्ञानिक बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। तारा कुमारी की पोस्टिंग असम में हुई है। उनकी इस कामयाबी से पूरे जिला सहित प्रदेश में खुशी का माहौल है और उनके माता-पिता भी इस कामयाबी पर बेहद प्रसन्न हैं।

तारा ने बताया कि मेरा शोध कृषि वानिकी के विभिन्न घटकों के बारे में बात करता है जो भूमि की एक ही इकाई से विविध लाभ प्रदान करने में मदद करता है। यह संभावित रूप से जंगलों पर मानव निर्भरता को कम करता है और स्थायी विकल्प प्रदान करके आजीविका सुरक्षा को बढ़ावा देता है।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें