बद्दी साई मार्ग जल्द होगा जाम मुक्त…! 2 किलोमीटर तक लगाए जाएंगे डिवाइडर

नगर परिषद बद्दी ने पीडब्लूडी नालागढ़ डिवीजन को सौंपा 1.16 करोड़ का चेक

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

बद्दी साई मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए नगर परिषद द्वारा शहर में डिवाइड लगाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंप दिया गया है। बद्दी साई मार्ग पर पीएनबी बैंक से लेकर हाउसिंग बोर्ड फेस 2 सत्संग घर तक लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में सड़क को दो भागों में बांटा जाएगा ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके। जिसके लिए आज नगर परिषद ने पीडब्ल्यूडी नालागढ़ डिवीजन को 1.16 करोड़ का चेक नगर परिषद कार्यालय में सौंपा।

जिसका कार्य एक महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा नगर परिषद के चेयरमैन तरसेम चौधरी ने बताया कि बद्दी के व्यापारि वह उद्योगपति दून विधायक व सीपीएस रामकुमार चौधरी से शहर मे बड़ रहे जाम की समस्या को लेकर मिले थे जिस पर सीपीएस द्वारा सरकार के समक्ष इस मुद्दे को रखा गया जिस पर फैसला लेते हुए पीएनबी बैंक से फेस 2 सत्संग घर तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क पर डिवाइड लगाने का कार्य शुरू हो सका। जिसके लिए बद्दी नगर परिषद प्रदेश सरकार का धन्यवाद करती है।

डिवाइडर लगने के बाद नगर परिषद इसे और सुंदर बनाने के लिए डिवाइडर के साथ स्ट्रीट लाइट व छायादार पेड़ भी लगाएंगी पीडब्ल्यूडी के एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि आज नगर परिषद द्वारा पीडब्ल्यूडी को साई मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर तक डिवाइडर लगाने के लिए धनराशि दी गई है। जिसका टेंडर 15 दिन के भीतर लगा दिया जाएगा वह लगभग एक महीने के अंदर कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। बद्दी साई रोड की चौड़ाई लगभग 10.30 मीटर है जोकि डिवाइडर लगने के बाद 5-5 मीटर रह जाएगी अगर व्यापारियों का सहयोग रहा तो इसे और भी बढ़ाया जा सकता है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें