21 करोड़ 72 लाख में हुई बद्दी टोल बेरियर की निलामी

जिला सोलन के टोल बेरियर की नीलामी डीसी कार्यालय सोलन में हुई

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

हिमाचल के जिला सोलन के टोल बेरियर की नीलामी डीसी कार्यालय सोलन में हुई। जिसमें बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ समेत साथ लगते बेरियरों की नीलामी की गई। सबसे अधिक बोली बद्दी-बरोटीवाला बेरियर की लगी जिसे केके एसोसिएटस ने ख़रीदा।

यह जानकारी उप आयुक्त राज्य कर एवम आबकारी बीबीएन प्रीतपाल सिंह ने दी उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए टोल बेरियर की नीलामी उपायुक्त कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि नीलामी में औद्योगिक नगरी का ढ़ेरोवाल बेरियर 12 करोड़ 72 लाख में जितेंन्द एसोसिएटस परवाणु के पक्ष में रही जो पिछले साल से 27 फीसदी ज्यादा है।

यह भी पढ़ेंः पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में साक्षात्कार के लिए पहुंचे पूर्व सैनिक

जबकि बद्दी व बरोटीवाला बेरियर की नीलामी इस बार 21 करोड़ 72 लाख 9 रूपए में छूटी जो कि केके एसोसिएटस के पक्ष में गई है। उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने बताया कि यह बेरियर की नीलामी बीते साल के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा रही जो अब तक सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।