हमीरपुर में हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज, 300 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

रवि ठाकुर। हमीरपुर

हमीरपुर के टाउन हॉल में सोमवार को जिला बैडमिंटन संघ के सौजन्य से आयोजित की जा रही जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ। स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए इस प्रतियोगिता का आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने की। इस प्रतियोगिता में कुल 300 के लगभग प्रतिभागी विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा ले रहे हैं।

सीनियर वर्ग, अंडर-19, अंडर-17, अंडर 15, अंडर 13 सिंगल्स और डबल्स स्पर्धा में प्रतिभागी इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। 20 अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा।

इस मौके पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एजुकेशन के साथ ही हमीरपुर जिला खेल गतिविधियों में भी पीछे नहीं है। जल्द ही जिला मुख्यालय में ही इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके।

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने कहा कि जिला स्तरीय ओपन प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस ओपन प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का समापन 20 अक्टूबर को होगा तथा आगामी दिनों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी हमीरपुर जिला में ही किया जाएगा।