अनेकता में एकता को दर्शाता बैसाखी का त्योहारः सुनील कांत

Baisakhi festival reflects unity in diversity: Sunil Kant
अनेकता में एकता को दर्शाता बैसाखी का त्योहारः सुनील कांत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा (GAV Kangra) में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सीनियर केजी के बच्चे पंजाबी परिधान में सज-धज कर स्कूल में आए और उन्होंने बैसाखी पर्व पर कविताएं प्रस्तुत कीं और साथ में पंजाबी डांस भी किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील कांत ने बताया कि अनेकता में एकता को दर्शाता यह त्योहार पंजाब की संस्कृति को पूरे संसार में पेश करता है।

यह खबर पढ़ेंः बेखौफ घूम रहे तेंदुए के कारण लोगों में दहशत का माहौल

जीएवी में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया। पहली से पांचवीं के बच्चों का बैसाखी पर उल्लास देखते ही बनता था। इस दौरान जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजली दी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।