चुवाड़ी से नूरपुर पहुंची बजरंग दल शौर्य रथ यात्रा, भगतों ने किये भगवान राम के दर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर बजरंग दल शौर्य रथ यात्रा आज चुवाडी से आज आरम्भ होकर नूरपुर पहुंची। नूरपुर में जगह जगह लोगों ने इस रथ यात्रा का स्वागत किया और भगवान राम के दर्शन किए। विश्व हिंदू परिषद प्रान्त विशेष सह सम्पर्क प्रमुख उदय पठानिया ने कहा कि आज बजरंग दल शौर्य रथ यात्रा जो राम मन्दिर अयोध्या में बन रहा है। उनके नियमित पूरे भारत वर्ष में निकाली जा रही है। विश्व हिंदू परिषद यह यात्राएं सम्पूर्ण करवा रहा है। जिला नूरपूर में यह यात्रा तीन दिन तक नूरपुर जिले में भ्रमण करेगी।

यह भी पढ़ें: गरीब लड़की की शादी के लिए नव शक्ति यूथ क्लब पठियार ने बढ़ाए मदद के हाथ

बता दें कि आज यह यात्रा चुवाडी से शुरू हुई है। इसके बाद प्रखंड ज्वाली, फतेहपुर से होती हुई इंदौरा विधानसभा में काठगढ़ मन्दिर में समाप्त होगी। यह यात्रा राम मन्दिर के उपलक्ष्य में है और इससे लोगों को घर बैठे राम मन्दिर के दर्शन हो रहे हैं। रथ यात्रा का सदवा मे स्वागत किया गया। इस मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र समकड़ीया, नरेंद्र शर्मा विश्व हिन्दू महासंघ के महामंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों ने रथ यात्रा का स्वागत किया। गौरतलब है कि आर एस एस के रिकार्ड में नूरपुर एक जिला मुख्यालय है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें