ग्रामीणों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अर्पित किए श्रद्धासुमन

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

भारत-पाक सीमा की ईगल चौकी पर आठ अक्टूबर 2005 को शहीद हुए गांव बागडू के लास नायक शहीद संजय कुमार तथा गांव बसनूर के शहीद अशोक कुमार जो कि 20 जनवरी 2003 को देश की रक्षा करते हुए श्रीनगर के बारामुल्ला में शहीद हो गए थे। उनकी शहादत पर उनके गांव बागडू में रविवार को पंचायत प्रधान प्रकाश चंद चौधरी की देखरेख में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह में शहीदों के परिवार के सदस्यों के इलावा किसान क्लब बागडू एमिडिल स्कूल बागडू बसनूर के स्टाफ व पंचायत के लोगों ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़ेंः  हमीरपुर में 200 करोड़ से बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भवन: अनुराग ठाकुर

पंचायत प्रधान प्रकाश चंद चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के बच्चो द्वारा देश भक्ति के गाने बलिदानों की कविताएं व सामुदायिक गाने भी प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह में शहीद के परिजनों द्वारा गांव बागड़ू की पाठशाला के बच्चे जो अपनी अपनी कक्षा में पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे उन्हें पाठ्य सामग्री प्रदान की गई।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें