उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली विधान सभा वही पठियार के नव शक्ति यूथ क्लब ने समाजसेवा का परिचय देते हुए अपनी ही पंचायत के गांव कलाहड़ की रेखा देवी मन्हास पत्नी स्व. कुलदीप मन्हास की लड़की की शादी के लिए क्लब के प्रधान दिलबाग सिंह, सचिव सलवान सिंह, सलाहकार अंग्रेज मन्हास, बलवंत गुलेरिया, सुनील राणा ने 11000 रूपये का योगदान किया। लोगों ने कल्व के इस कार्य को काफी सराहा और भविष्य में इससे और ज्यादा समाजसेवा के कार्यों में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।
यह भी पढ़ें: आपदा प्रभावित परिवारों को मिलेंगे निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन, CM ने दिए निर्देश
संवाददाताः चैन गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें