बैंक कर्मियों ने केेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

बैंको की निजीकरण की नीति के विरोध में बैंक की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन सोलन में बैंक कर्मियों द्वारा केेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया गया। बैंक कर्मियों का आरोप है कि केंद्र सरकार बैंक को जिनी हाथों में देकर जनता की गाढ़ी कमाई को लुटा देगी। सोलन बाई पास स्थित सेंट्रल बैंक से लेकर माॅल रोड पर सैकड़ों बैंक कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में जबरदस्त प्रर्दशन किया व केंद्र सरकार कों आंखे दिखाते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों से बाज नहीं आई, तो आगामी समय में इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

इसके अलावा लोगों को भी बैंक की हड़ताल से काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ा। एटीएम खाली पडे़ हैं। क्योंकि बीते दो दिन भी बैंकों में छुट्टी थी। इससे जनता में भी केंद्र सरकार के खिलाफ रोष है। बात करते बैंक यूनियन के सचिव विजय वर्मा ने बताया कि यह समस्या केवल बैंक कमीयों की ही नहीं है, बल्की इससे आम जनता का पैसा भी सुरक्षित
नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार अपने मंसूबों से पीछे नहीं हटी, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। निश्चित तौर पर किसान धरने पर बैंक कर्मी धरने से एक बात स्पष्ट है कि यह सरकार किसी भी वर्ग को अपने हित में करने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है।