बरगद का पेड़ गिरने से मार्ग अवरूद्ध, आवाजाही बाधित

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

डाडासीबा तहसील के तहत शनिवार शाम को आंधी व तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने कई पेड़ गिराए। डाडासीबा-ढलियारा मार्ग पर रोड़ी-कोड़ी में बरगद का पेड़ गिर जाने से आवाजाही बाधित हो गई है। शनिवार शाम से ट्रक चालक रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रास्ता बहाल नहीं हो सका है। बेमौसमी बरसात ने बगीचों में लगे आम, लीची सहित अन्य फलों क्षति पहुंचाई है। वहीं, खेतों में लगी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है। किसान, बागवानों को परेशानी से दो चार होना पड़ा है।

डाडासीबा तहसील के रोड़ी रोड़ी में गांव में भारी भरकम वटवृक्ष डाडासीबा से ढलियारा मार्ग में सड़क के बीचों बीच गिर गया। जिससे डाडासीबा से ढलियारा मार्ग 16 घंटे से बंद है और सारी आवाजाही बंद है। यही नहीं भारी भरकम पेड़ के गिरने के साथ ही उसके आस पास की विद्युत की तारें भी टूट गई हैं। कुछ तारें लटक रही हैं तो कुछ टूट कर जमीन पर गिर गई हैं। इस कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप है, इस कारण लोगों को गर्मी में बिना पंखे व कूलर के रात बितानी पड़ी। वहीं वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

कुछ ट्रक चालक शनिवार शाम से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, ग्रामीण बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन न तो बिजली बहाल हो सकी है और न ही मार्ग खोला जा सका है। वाहन चालक ही नहीं आम लोगों व राहगीरों को भी परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार का कहना है कि बारिश की वजह से पेड़ सड़क पर गिरा है।

शीघ्र ही पेड़ को जेसीबी की सहायता से सड़क से उठाया जाएगा और यातायात बहाल किया जाएगा। डाडासीबा में बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता कर्मवीर सिंह पटियाल डाडासीबा का कहना है कि मुझे सूचना मिली थी कि पेड़ बिजली की तारों पर गिरा है, शीघ्र बिजली बहाल की जाएगी। इसके लिए टीम को कह दिया है।