बड़सर पुलिस ने एंबुलेंस से 14 ग्राम हेरोइन की जब्त, फार्मासिस्ट व चालक गिरफ्तार

Barsar police seized 14 grams of heroin from ambulance, arrested pharmacist and driver

उज्जवल हिमाचल। बड़सर

जिला की बड़सर पुलिस ने देर रात को नाका लगाकर एक एंबुलेंस की चेकिंग के दौरान उससे 14 ग्राम हेरोइन को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने फार्मासिस्ट दयोट गांव के अमित मिश्रा और बिलासपुर जिला के हटवाड, दयारा गांव के चालक रतन चंद को हिरासत में ले लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है उनका मेडिकल करवाया गया।

बताया जा रहा है कि होशियारपुर से यह एंबुलेंस एक मरीज को छोड़कर देर रात को वापस आ रही थी तो इस दौरान यह प्राइवेट एंबुलेंस जिले के बाउंड्री पर जा पहुंची तो पुलिस ने इसे रोका और इसकी चेकिंग की गई। और इस दौरान पुलिस ने हेरोइन जब्त की।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा ने जिला लाइब्रेरी का किया औचक निरीक्षण

इस सारे मामले पर एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि रूटीन चेकअप के दौरान एंबुलेंस को रोका गया था जांच की तो 14 ग्राम हेरोइन को बरामद किया गया। फार्मेसिस्ट अमित मिश्रा और चालक रतन चंद को हिरासत में ले लिया गया है। एंबुलेंस हमीरपुर के एक निजी अस्पताल से पंजीकृत बताई गई है लेकिन पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह कहां से पंजीकृत है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।