रहस्यमय परिस्थितियों में बासा के उपप्रधान ने लगाया फंदा

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासा (ख्योड़) के वर्तमान उपप्रधान दीवान गुप्ता ने रहस्यमय परिस्थितियों में गले में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी है। सूचना मिलने पर गोहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद उपप्रधान दीवान गुप्ता ने पुराने घर चौकी के बरामदे की कड़ी से गले में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली।

जिस दौरान मृतक की पत्नी व बेटा रिश्तेदार के घर शोक प्रकट करने गए हुए थे। जबकि बहु स्कूल गई हुई थी। जैसे ही दोपहर बाद कुछ बच्चे ट्यूशन पढ़ने घर पहुंचे तो रस्सी से लटके शरीर को देख बच्चों ने चीखें और शोर मचा दिया। जिस पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और हादसा देख अचंभित हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ेंः रैत से तत्तापानी सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 8 करोड़ः पठानिया

इसी प्रकार पूर्व मृतक उपप्रधान की एक बहु भी इसी घर में फंदा लगाकर अपनी जान गवां चुकी है। जान समाप्त करने से पूर्व उपप्रधान दीवान चंद ने अपने पैड पर लेनदेन से संबधित नोट लिख कर घटना स्थल पर रख दिया था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस थाना प्रभारी लाल चंद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना पंचायत प्रधान से प्राप्त हुई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें