शिमला में बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा से 28 कार बैटरी बरामद

Battery thief gang busted in Shimla, 28 car batteries recovered from Haryana

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कार बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। शिमला पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने 1 फरवरी को शिमला के लॉन्ग वुड इलाके के नजदीक गाड़ियों की बैटरी चोरी की थी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने 12 घंटे में ही चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनके बयान के आधार पर हरियाणा जाकर दबिश दी।

शिमला पुलिस के एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि लक्कड़ बाजार के रहने वाले राकेश की शिकायत पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस के पास चोरों के बारे में कोई सुराग उपलब्ध नहीं था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू की. 12 घंटे में चोरों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बयान के आधार पर हरियाणा में जाकर छापेमारी की।

यह भी पढ़ेंः निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा की मान्यता के लिए आवेदन आज से शूरू

इन चोरों ने हरियाणा में जाकर ही बैटरी बेची थी. पुलिस ने यहां से कार की 28 बैटरी बरामद की. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए चोर मशोबरा और चलौंठी के रहने वाले हैं. इसमें दो आरोपी मूल रूप से हरियाणा से भी संबंध रखते हैं. पुलिस 28 बैटरी बरामद करने को अपने बड़ी कामयाबी बता रही है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।