नहर किनारे की कच्ची सड़क को पक्का करें बीबीएमबी : जबना चौहान

उमेश भारद्वाज। मंडी

समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन के बैनर तले संस्था की संस्थापक एवं देश की सबसे कम उम्र की पंचायत प्रधान रही जबना चौहान की अगवाई में धनोटू से लेकर बग्गी तक नहर किनारे बसे ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार सुंदरनगर से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार सुंदरनगर को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से बीबीएमबी की नहर किनारे की कच्ची सड़कों को शीघ्र पक्का करने की मांग की। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने बीबीएमबी प्रबंधन के नहर किनारे की कच्ची सड़क को लेकर रहे अड़ियल रवैया को लेकर रोष भी प्रकट किया।

  • 133 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करने की उठाई मांग
  • ओरिएंटल फाउंडेशन के बैनर तले तहसीलदार सुंदरनगर से मिला प्रतिनिधिमंडल

विधायक प्रकाश राणा ने सुनी मसौली पंचायत की समस्याएं…

जबना चौहान ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ नहर किनारे की सड़क से फैल रहे प्रदूषण तथा नहर किनारे रेलिंग न होने की वजह से आए दिन नहर में गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की हो रही मौत को लेकर 133 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करने की अपील की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बीबीएमबी प्रबंधन पर आरोप लगाया की इनके बुजुर्गों ने नहर निर्माण के लिए वर्षों पहले कौड़ियों के भाव अपनी भूमि बीबीएमबी प्रबंधन को दी। जिसके बदले ग्रामीणों को बीबीएमबी नहर किनारे की कच्ची सड़क के कारण धूल खाने पर विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क से उड़ने वाली धूल के कारण नहर किनारे बसे कई परिवार जानलेवा बीमारियों के शिकार हो चुके हैं। मगर बीबीएमबी प्रबंधन पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है।

साथ ही इन ग्रामीणों ने बीबीएमबी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए की इनकम होने के बावजूद लोगों की बार-बार मांग करने के उपरांत बीबीएमबी प्रबंधन नहर किनारे रेलिंग की जगह बार-बार मिट्टी से काम चला रहा है, जिससे यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है, मगर बीबीएमबी प्रबंधन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। इसलिए ग्रामीणों ने बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रशासन से बीबीएमबी को नहर किनारे की सड़क को पक्का करने तथा नहर किनारे रेलिंग की व्यवस्था करने की मांग उठाई है।

इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बीबीएमबी प्रबंधन शीघ्र ही इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो ओरिएंटल फाउंडेशन स्थानीय लोगों को साथ लेकर बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा। इसका जिम्मेदार बीबीएमबी प्रबंधन होगा।