साेमवार तक टला बीडीसी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सबसे बड़े विकास खंड सुंदरनगर में बीडीसी सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया से अनुपस्थित रहने के कारण चुनाव सोमवार तक टल गया है। सुंदरनगर विकास खंड के चुने हुए 30 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा शनिवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर तय बैठक में शामिल नहीं रहे और उपस्थिति शून्य रही। सभी बीडीसी सदस्य बैठक से नदारद रहे और उपमंडलाधिकारी राहुल चौहान एवं बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर ने निहित चुनावी प्रक्रिया के निर्देशों की पालना कर सोमवार को दोबारा चुनाव करवाने की घोषणा कर दी।

बता दें कि विकास खंड सुंदरनगर के तहत 30 पंचायत समिति सदस्य चुन कर आए हैं और अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए आज की बैठक में 20 सदस्यों के द्वारा उपस्थिति दर्ज करवाने से कोरम पूरा होना था, लेकिन महज कांग्रेस समर्थित पांच सदस्य विकास खंड कार्यालय के परिसर में मौजूद रहे और उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई। ऐसे में कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति में एसडीएम राहुल चौहान ने अब इसके लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया है। भाजपा ने अपने साथ 19 सदस्य होने का दावा किया है, लेकिन शनिवार को कोरम पूरा होने के लिए 20 सदस्यों का होना अनिवार्य था।

ऐसे में भाजपा समर्थित कोई भी सदस्य चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ। अब सोमवार को भाजपा को केवल 16 सदस्यों के उपस्थिति होना अनिवार्य होगा। ऐसे में बीडीसी में भाजपा समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की ताजपोशी अब तय है। सूत्रों की मानें तो भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्य तीन दिनों के भ्रमण पर निकल गए हैं। रविवार शाम सभी सदस्य पहुंच जाएंगे और सोमवार को होने वाली चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे।

उधर, कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्यों का आंकड़ा महज 13 का ही है। हालांकि पूर्व विधायक दावा कर रहे हैं नाचन के कुछ सदस्यों को साथ जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाचन के छात्र, कनैड, डुंगराई, महादेव, निचली बैहली, चांबी, जयदेवी और घीड़ी के कुल 8 बीडीसी सदस्य जीतकर आए हैं। इनमें कुछ से बात चल रही है। यदि बात सीरे चढ़ती है, तो कांग्रेस भी बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए दावा ठोकेगी।