डलहौजी में एक व्यक्ति पर भालू ने किया हमला

तलविंदर सिंह। बनीखेत

डलहौजी में शनिवार रात करीब दस बजे पोट्रियन रोड से गुजर रहे एक व्यक्ति को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। व्यक्ति के चिल्लाने की आवाजें सुनकर पास में ही स्थित होटलों के कर्मचारी व मालिक फौरन मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यक्ति को किसी तरह भालू के चंगुल से छुड़ाया। लोगों ने लहुलुहान हालत में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक डलहौजी में प्रकाश चंद पुत्र स्व. संत राम निवासी गांव छणाणू उपतहसील भलेई जिला चंबा जो डलहौजी में कुली का काम करता है।

शनिवार रात दस बजे के करीब काम खत्म करने के बाद पोट्रियन रोड पर कांन्वेंट स्कूल के समीप स्थित अपने क्वार्टर की ओर जा रहा था। इस दौरान सड़क से गुजरते समय अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर लहुलुहान कर दिया। प्रकाश चंद की चीखें सुनकर होटल रावी व्यू व साथ लगते अन्य होटलों के कर्मचारी व होटल मालिक हरिश चौधरी फौरन मौके पर पहुंचे। उक्त लोगों ने काफी मुश्किल से प्रकाश चंद को भालू के चंगुल से छुड़ाया। हरीश चौधरी ने पीड़ित व्यक्ति को फौरन अपने वाहन में बिठाकर नागरिक अस्पताल डलहौजी पंहुचाया। वहीं, अस्पताल में नगर परिषद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष संजीव पठानिया ने मौके पर पंहुच कर पीड़ित व्यक्ति को गर्म कपडे उपलब्ध करवाए।

नागरिक अस्पताल डलहौजी के प्रभारी डॉक्टर बिपिन ठाकुर ने बताया प्रकाश चंद की दोनों आंखों, जबड़े व दाईं टांग को भालू ने काफी बुरी तरह से नोच दिया है, जिसके चलते उसे आवश्यक उपचार के बाद टांडा रेफर किया गया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई है।
उधर, वन मंडल अधिकारी डलहौजी कमल भारती का कहना है कि बर्फबारी के कारण भालू निचले क्षेत्रों की ओर पहुंच रहे हैं। लिहाजा रात के समय लोग अकेले घरों से बाहर सुनसान क्षेत्रों व वन क्षेत्रों के समीप न जाएं। भालू के हमले में घायल हुए व्यक्ति को विभाग की ओर से नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी। वहीं, घायल व्यक्ति का उपचार भी करवाया जाएगा।