जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों में हुई मारपीट, 5 लोग बुरी तरह घायल

एमसी शर्मा । नादौन 
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत चौकी राजपूतां गांव में जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों में हुई मारपीट में एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनमें से दो के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुनित कुमार ने बताया कि उनके व उनके भाई के बेटे बद्दी में काम करते हैं। यह तीनों भाई शुक्रवार सुबह जैसे ही छुट्टी के कारण घर पहुंचे तभी उनके ही गांव से करनैल सिंह, उसके भाई करण व आदित्य आदि परिजनों ने अचानक गाली गलौज आरंभ कर दिया। इसी दौरान वह लोग उनके घर में घुस गए।
सुनित कुमार ने आरोप लगाया कि करनैल सिंह व उनके परिजन जब उनके घर के अंदर घुस गए तो उन्हें ऐसा करने से रोकने पर आरोपियों ने उनके ऊपर दराट, खुखरी व राड से हमला कर दिया, जिससे उनकी भाभी सोमा देवी 63 वर्ष पत्नी बलवीर सिंह, उनकी पत्नी किरण, शुभम सहित परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। इस भिड़ंत में वृद्धा सोमा देवी तथा अक्षय के सिर पर लोकीले वस्तु के प्रहार से गहरी चोटें आई हैं, जिससे उनके सिर पर टांके लगे हैं। गत 2 वर्षों से इन परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।