सीएम जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं पर जलशक्ति मंत्री ने जताई खुशी

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा। हिमाचल में 0 से 125 यूनिट बिजली खर्च पर जीरो बिल की घोषणा की है। इससे प्रदेश की साढ़े 11 लाख परिवार लाभान्वित होगें। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो में पानी का बिल माफ कर दिया है। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग को 30 करोड़ की आय होती है। इन कल्याणकारी घोषणाओं पर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में हिमाचल दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में खुशी जताई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जनता के हित्त को लेकर एतिहासिक फैंसले लिए गए हैं। इससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की ओर मजबूती प्रदान होगी। इसके साथ 125 यूनिट बिजली बिल माफी से प्रदेश के गरीब तबके के लोगों को एक बड़ी राहत प्रदान होगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। मंडी के सेरी मंच पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचलवासियों के लिए दिए गए संदेश को भी उपस्थित लोगों द्वारा सुना गया।