हादसे के बाद 2 दिनों तक भूख और दर्द से तड़पता रहा मरीज़, समाजसेवी ने पहुंचाया अस्पताल

सुरिंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

बद्दी में एक सड़क हादसे के बाद बद्दी अस्पताल में 2 दिन तक लोहे की कुर्सी पर भूख और दर्द से कराहता रहा। एक घायल मजदूर लेकिन किसी ने मजदूर की सुध नहीं लीं। वहीं मजदूर को सर्व सहायता संगठन द्वारा मदद मिली। सर्व संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बुजुर्ग घायल मजदूर उन्हें बद्दी अस्पताल में एक कुर्सी पर बैठा हुआ मिला जब उन्होंने उनसे पूछा तो वह रोने लगा और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई।

बुजुर्ग ने उन्हें बताते हुए बताया कि वह यहां 2 दिनों से इस लोहे की कुर्सी पर पड़ा हुआ है मजदूर ने बताया की बद्दी में एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी वहीं स्थानीय लोगों द्वारा उसे बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया ।

जहां बद्दी अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार देके नालागढ़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उसके साथ कोई ना होने के कारण 108 द्वारा उसे नालागढ़ नहीं पहुंचाया गया जिस कारण वह भूखा ही अस्पताल की उस कुर्सी पर कुल 2 दिनों से पढ़ा रहा।

कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मजदूर के सीधे पैर में फ्रैक्चर हुआ है जिस कारण यह चल फिर नहीं पा रहा था और जिस कारण यह है 2 दिनों तक उसी कुर्सी पर बैठा रहा।

उन्होंने कहा कि इस मजदूर को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाने के लिए उन्हें कुल 3 से 4 घंटे का समय लगा क्योंकि बिना अटेंडेंट न होने के चलते 108 की सुविधा इसे नही मिल पाई। उसके बाद इनके द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया घायल मजदूर को नालागढ़ अस्पताल लाया गया। जहां नालागढ़ अस्पताल में उपचार के बाद बताया गया है कि 2 दिन इलाज ना मिलने के कारण इसके पैर में इंफेक्शन हो गया है। जिस कारण वह अभी इसका आगामी उपचार करने में असमर्थ है लेकिन जैसे ही इन्फेक्शन खत्म होता है इनका उपचार शीघ्र किया जाएगा।