दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर ने धूमधाम से मनाया 40वां स्थापना दिवस

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर द्वारा अपना 40वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर संस्थान के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट पंडित अरूण प्रकाश आर्य ने ट्रस्ट का पूरा ब्यौरा मुख्यातिथि के सामने प्रस्तुत किया।

बेसहारा बच्चों का भविष्य सवारने में निरंतर ट्रस्ट कर रहा कार्य

इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि दिव्य मानव ज्योति ट्रस्ट की स्थापना 40 वर्ष पहले की गई थी और पिछले 40 वर्षों से ट्रस्ट समाजसेवा में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट 14 अप्रैल 1983 को 3 बच्चों के साथ शुरू हुआ था। लेकिन आज ट्रस्ट 98 बच्चों के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान में हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के छात्र व शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट क्षेत्र में बेसहारा बच्चों को उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में एक सराहनीय कार्य कर रहा है।