गणेश चतुर्थी पर स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

हिन्दु धर्म को मानने वाले लोगों के लिए इस त्योहार का खास महत्व है। खास मौका है तो आपका ड्रेस भी खास होना चाहिए। गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 सितंबर को है जो बेहद नज़दीक है। 10 दिनों तक गणेश जी अपने भक्तों के घरों में विराजमान रहेंगे। इस दिन को मनाने की तैयारियां भी लगभग खत्म हो चुकी हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश का स्वागत पूरे विश्वास, रीति रिवाज़ और मुस्कान के साथ किया जाता है।इस मौके पर आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस पहन सकती हैं। अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस में खुद को आउट्डैटिड फील करती हैं तो उसमें थोड़ा सा बदलाव करके अपने एथनिक वियर को और ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं। गणेश चतुर्थी के दिन आप अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए इन 5 एथनिक कपड़ों को अपनी पसंद में शामिल कर सकती हैं।

ब्राइट कुर्ता पहने:
त्योहार के मौके पर ब्राइट लुक ना हो तो त्योहार फ़ीका दिखता है। इस मौके पर आप एथनिक वियर में ब्राइट कुर्ता पहन सकती है। कुर्ते का रंग त्योहार के मुताबिक होना चाहिए। इस मौके पर ब्राइट कलर का कुर्ता आपके खास लुक देगा।

चिकनकारी आउटफिट:
अगर आपका मिज़ाज़ लाइट और फैंसी कपड़े पहनने का है तो आपके लिए चिकनकारी डिजाइन के कपड़ें बेस्ट है। चिकनकारी कढ़ाई में बेहतरीन कुर्ते और सूट बाज़ार में मौजूद हैं आप अपने मिजाज़ के मुताबिक रंग और डिज़ाइन का चुनाव कर सकती हैं।

शरारा सूट:
शरारा सूट आजकल युवतियों की खास पसंद में शामिल है। आप गणेश चतुर्थी पर शरारा सूट पहनकर खुद को बेस्ट लुक दे सकती हैं। इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में है जिसे आप पार्टी या गेट टू गेदर में ही नहीं, बल्कि फेस्टिवल में भी साड़ी या लहंगे की जगह पहन सकती हैं। यह एथनिक वियर देखने में जितने ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी हैं और इसलिए इन्हें लंबे समय तक आसानी से कैरी किया जा सकता है।

अनारकली कुर्ता:
अनारकली कुर्ता त्योहार पर खुबसूरत दिखने के लिए बेस्ट है। यह कुर्ता पतली लड़कियों को तो बेस्ट लुक देता ही है, साथ ही ओवर वेट लड़कियों पर भी खूबसूरत दिखता है। यदि आपका वेट ज्यादा है तो आपके लिए भी यह कुर्ता बेस्ट है। भारी वज़न के लोग अनारकली कुर्ता खरीदते समय ध्यान दें कि कुर्ते का थोड़ा कम घेर हो।

सलवार सूट भी गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट है:
त्योहार के मौके पर काम-काज और भाग-दौड़ तो रहती ही है, इस मौके के लिए सलवार सूट बेहद आरामदायक एथनिक लिबास है। सलवार सूट को किसी भी मौके पर आसानी से पहना जा सकता है और इन्हें पहनकर आप काफी कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आप सलवार सूट में आउटडेटिट दिखेंगी तो आप मार्केट से कई तरह की डिजाइनर सूट सलवार खरीद सकती हैं।