फाेरलेन के तैयार हाेने से पहले ही दिखे ब्लैक स्पाॅट

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

फोरलेन बनकर तैयार हुआ नहीं, लेकिन पहले ही दिख गए ब्लैक स्पाॅट, कंपनी की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग में हो रहे फोरलेन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पहले से ही सवालो के घेरे में है। बेतरतीब कटिग सहित अब इस मार्ग पर ब्लैक स्पाॅट भी सामने आए हैं। परवाणु से लेकर सोलन तक दो ब्लैक स्पाॅट है, जहां पर अभी तक 50 से अधिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं, लेकिन संबधित कंपनी के गले में कोई घंटी बांधने का साहस नहीं दिखा रहा है। सोलन के शमलेच में टनल के समीप आए दिन गाड़ियां काल का ग्रास बन रही हैं।

हांलाकि पुलिस प्रशासन संबंधित कॅपनी को समस्यां से अवगत करवाने का दावा करता है, लेकिन धरातल पर वो ही ठाक के तीन पात देखे जा रहे हैं। तेज रफ्तारी या फिर कुछ और वजह से इस स्थान पर हादसे हो रहे हैं। इसका जल्द पता लगाना होगा वर्ना किसी की अनमोल जिंदगी इस जगह काल के ग्रास मे समा सकती है। इसे कहने मे कोई अतिश्योक्ति नहीं है। गाड़ी को निकालने आए क्रेन चलाने वाले कमल शर्मा ने बताया कि अभी तक 20 से अधिक दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां तो वो ही यहां से उठा कर ले गए हैं।

उन्होंने कहा कि गहरा मोड़ व तेज रफ्तारी के कारण यहां हादसे होते हैं। उन्होंने सरकार प्रशासन से मांग की है कि इस जगह पर उचित कार्य किया जाए। उप पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा के अनुसार धर्मपूर व शमलेच टनल के पास ब्लैक स्पाट हाेने से करीब 50 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं, जिसके चलते पुलिस व प्रशासन द्वारा एनएचआई काे लिखा गया है व यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस तेज रफ्तारी से वाहने चलाने वालो के चालान भी काट रही है।