पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम ने मंडी में उतारी ब्यास नदी की आरती

उमेश भारद्वाज। मंडी

27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी के प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार देर शाम ब्यास नदी की आरती उतारी और प्रदेश के लिए मंगलकामना की। यह कार्यक्रम जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जिसे ’’मेरी ब्यास सबकी आस’’ नाम दिया गया था। सीएम ने विधिवत रूप से ब्यास नदी की आरती उतारी और इसका महत्व बताया। वहीं उन्होंने नदी को स्वच्छ रखने की शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले भी ब्यास आरती के माध्यम से कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी लेकिन कोविड के कारण यह आयोजन नहीं हो सका था। अब दोबारा से इसे शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आज नदियों के संरक्षण की जरूरत है क्योंकि यह हमारी प्राचीन सभ्यता की परिचायक हैं।

जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के लिए एडीबी के माध्यम से 2100 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है और इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ब्यास नदी के पास सुंदर घाटों के निर्माण का प्रावधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष ब्यास नदी के तट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को नदियों का महत्व पता चल सके और इन्हें स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके।

इससे पहले उन्होंने मंडी पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी के मंडी में प्रस्तावित दौरे को लेकर विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। वहीं उन्होंने पड्डल मैदान का दौरा करके वहां का जायजा भी लिया। बता दें कि सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर मंडी में 27 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वहीं इन्वेस्टर मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी इसी दौरान आयोजित की जाएगी। हालांकि सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के दौरे पर अभी कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे अलग से प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देंगे।

इस मौके पर उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप,प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल और जिला के अन्य विधायक व अधिकारी भी मौजूद रहे।