डे-नाइट टेस्ट मैच के चौथे दिन चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, इंग्लैंड काे लगा झटका

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

आस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत पकड़ बनाई हुई है। पहली पारी में इंग्लैंड को 236 रनों पर समेटने के बाद कंगारू टीम का डे-नाइट टेस्ट मैच में मजबूत नियंत्रण है। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यहां के ओवल में जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे और डे-नाइट टेस्ट मैच में मेहमान टीम को कप्तान जो रूट के तौर पर बड़ा झटका मैच के चौथे दिन लगा। चौथे दिन के खेल की शुरुआत में थ्रो डाउन के दौरान एक गेंद उनके पेट के निचले हिस्से में लगी और इस कारण वे शुरूआत में मैदान पर नहीं होंगे।

यह भी देखें : पंजैहरा में कम्पनी ने किया सरकारी भूमि पर कब्जा, प्रशासन ने जारी किया नोटिस…

मेहमान टीम के कप्तान जो रूट का आकलन मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम का दूसरी पारी का स्कोर 45/1 था। तीसरे दिन के खेल के बाद आस्ट्रेलिया के पास 282 रन की बढ़त थी। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान और रूट ने क्रमश: 80 और 62 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स एकमात्र अन्य बल्लेबाज थे, जो मेहमान टीम के लिए दोहरे अंक तक पहुंचे।

मेजबान टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने चार विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट हासिल किए। कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिए, जबकि माइकल नेसर ने एक विकेट हासिल लिया। आस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में 473/9 का स्कोर बनाया था।