देश में 83,913 तक पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

उज्जवल हिमाचलष नई दिल्ली

अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 83,913 पहुंच गई है, जो कि मार्च 2020 से कम है। वहीं, अब तक कुल 3,41,78,940 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अगर मौत के आंकडों की बात करें तो अब तक 4,77,422 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।भारत में पिछले 24 घंटों में नए मामलों की अपेक्षा ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटों के भीतर देश में 7,081 नए संक्रमित मामले दर्ज किए हैं। वहीं, 7, 469 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही इस दौरान 264 मरीजों की कोरोना से जान गई है।

यह भी देखें : डॉ. यशवंत सिंघ परमार युनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फोरेस्ट्री नौणी में हुआ प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप सम्मेलन…

वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। लगातार वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन पर ज्यादा से ज्यादा जो दिया है। अब तक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,37,46,13,252 पहुंच गया है। हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकाबोर में टीकाकरण बेहद चुनौतीपूर्ण था। क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश 836 द्वीपों में फैला हुआ है।

यह उबड़-खाबड़ समुद्र, बेहद घने जंगल, पहाड़ियों और खराब मौसम से अलग होकर उत्तर से दक्षिण तक 800 किमी में फैला। इसके बाद 16 जनवरी 2021 को यहां पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया था। वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग भी तेजी हो रही है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, 18 दिसंबर तक कुल 66,41,09,365 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 12,11,977 नमूनों का परीक्षण 18 दिसंबर को किया गया।